अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ली जनवरी 2017 से अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में कार्यरत 83 वर्षीय ब्रिग्रेडियर मिश्रा को मेघालय हाईकोर्ट के न्यायाधीश हमरसन सिंह थांगख्यू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई अधिकारियों ने कहा कि उनके पास मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार तब तक बना रहेगा , जब तक कि नियमित व्यवस्था नहीं हो जाती
साथ ही वे अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी बने रहेंगे
श्री मिश्रा सत्यपाल मलिक की जगह लेंगे , जिनका कार्यकाल तीन अक्टूबर को समाप्त हो गया था इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष मेटबाह लिंडोह , राज्य के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई , कृषि मंत्री बंटीडोर लिंगदोह , मेघालय के पुलिस प्रमुख एल.आर. बिश्नोई और मुख्य सूचना आयुक्त एच. नोंगप्लुह तथा रक्षा अधिकारी मौजूद थे