Thursday, April 03 2025

बाइडेन के साथ पीएम मोदी ने किया चियर्स

FIRSTLOOK BIHAR 14:24 PM खास खबर

बाइडेन ने यह साफ कर दिया कि इन पैमानों में जो ड्रिंक थी , उसमें एल्कॉहल नहीं था बाइडेन ने कहा , हमारे लिए अच्छी बात यह है कि हम दोनों ही ड्रिंक नहीं करते ऐसे में बहुत सारे लोगों के दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि पीएम मोदी असल में क्या पी रहे थे ? दरअसल उस ड्रिंक को जिंजर ऐल कहते हैं





अमेरिका दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी करते हुए यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को स्टेट डिनर का आयोजन किया



वाइट हाउस में आयोजित इस डिनर कार्यक्रम में दोनों राजनेताओं के बीच केमिस्ट्री देखते ही बनती थी उनके हाथों में ड्रिक्स थीं , जिसे दोनों ने अमेरिका और भारत के रिश्तों की बेहतरी के नाम टोस्ट (Toast) किया

बता दें कि पीएम मोदी के व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के मेन्यू में मैरिनेटेड मिलेट , ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड , कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल थे

Related Post