Thursday, April 03 2025

आईएएस टीना डाबी मां बनीं, जयपुर के अस्पताल में बेटे को दिया जन्म

FIRSTLOOK BIHAR 14:33 PM खास खबर

जैसलमेर की कलेक्टर रहीं आईएएस टीना डाबी मां बन गई हैं जयपुर के अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के माता - पिता बनने पर उन्हें बधाई मिल रहा है



दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है



पुत्र रत्न की प्राप्ति पर आईएएस दंपति के घर खुशियां छा गई हैं 2015 बैच की आईएएस टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित पदाधिकारी टीना डाबी 05 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर हैं उनके स्थान पर 2013 बैच के आशीष गुप्ता को नया कलेक्टर बनाया गया

Related Post