मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केन्द्र, मुजफ्फरपुर के द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 के तहत बाबा गरीबनाथ मंदिर से लेकर सरैयागंज टावर तक 190 किलोग्राम एकल उपयोग प्लास्टिक संग्रह कर उसका निपटान किया गया I युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 अभियान 01अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, जिसमें नेहरु युवा केंद्र मुज़फ्फरपुर के युवा स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रो में सिंगल उपयोग के प्लास्टिक को संग्रहित कर उसका निपटान कर रहे हैI
इनकी रही भागीदारी
नेहरू युवा केंद्र की ओर से चलाए गए इस अभियान में स्थानीय दुकानदारों को भी जागरूक किया गया कि वो अपने दुकान के सामने कुड़ादान रखे और उसका उपयोग करें।
कार्यक्रम में वार्ड नंबर 21 के वार्ड पार्षद के. पी .पप्पु , राष्ट्रीय सेवा योजना रामदयालु सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवक अंजली सहनी, सुरभि शर्मा, गुंजा कुमारी, अंजली कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, कृष्णा कुमार, सतीश कुमार, आकाश कुमार, मीनाक्षी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, मयंक कुमार, राहुल कुमार, पुष्कर कुमार एवं अभिनव राज आदि उपस्थित थे।