कांटी (मुजफ्फरपुर) : डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बैडमिंटन एवं कबड्डी के दो खेलों का आयोजन किया गया कबड्डी के बालक वर्ग में थावे की टीम विजेता एवं कांटी की टीम उपविजेता रही वहीं बालिका वर्ग में बखरी विजेता एवं कांटी की टीम उपविजेता रही
बैडमिंटन टीम के बालक वर्ग में समस्तीपुर विजेता एवं थावे उपविजेता रही
बैडमिंटन के बालिका वर्ग में खबरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बखरी की टीम उपविजेता रही इस समापन समारोह में डीएवी झंझारपुर के प्राचार्य प्रणव कुमार, मालीघाट की प्राचार्या श्रीमती भारती नायक, मधेपुरा के प्राचार्य एमके दुबे, शिवहर के प्राचार्य एन के सिंह, एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के श्री सहाय जी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे