पटना : राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइयां फ्रन्ट के तत्वधान में दो दिवसीय रसोइयों का भुखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ महाधरना संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल के नेतृत्व में गर्दनीबाग पटना में शुरू हुआ, जिसमें बिहार राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया इस मौके पर संगठन के संरक्षक जय सिंह राठौर ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को गरिमा पूर्वक जीने का अधिकार है, लेकिन सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है
ऐसे में अगर रसोइयों की मांगो पर विचार नहीं हुआ तो संगठन व्यापक आन्दोलन के लिए बाध्य होगी और जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी
वहीं, संगठन के संस्थापक-सह- राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि वर्तमान समय में रसोइयों की हालत सही नहीं है वर्तमान में मिलने वाला मानदेय 1650/- (एक हजार छः सौ पचास रुपये) इस भीषण महंगाई में ऊंट के मुह में जीरे के समान है और मिलने वाला मानदेय भी रसोइयों को समय से नहीं मिलता है, जिसके कारण रसोइया भुखमरी की शिकार हो रही है