Thursday, November 21 2024

विकास योजनाओं के प्रचार - प्रसार में विकास मित्रों की अहम भूमिका : डीएम

FIRSTLOOK BIHAR 23:26 PM बिहार

सीतामढ़ी : स्थानीय परिचर्चा भवन में मंंलवार को सीतामढ़ी जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सदर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों के विकास मित्रों के साथ बैठक की।बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह जिला कल्याण पदाधिकारी ,वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार -प्रसार में विकास मित्रों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियान से जुड़े हुए महत्वपूर्ण योजनाओं/कार्यकर्मो यथा:-मद्दनिषेध, दहेज और बाल विवाह निषेध,सतत जीविकोपार्जन का प्रचार प्रसार करते हुए आम लोगों को विशेषकर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को जागरूक करें, ताकि इन कार्यक्रमों और योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके ।

अधिक से अधिक लाभुकों को सतत जीविकोपार्जन योजना का पहुंचायें लाभ

बैठक में उपस्थित डीपीएम जीविका को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 2 दिनों के अंदर अधिक से अधिक लाभुकों को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विकास मित्रों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने पंचायतों में कम से कम 10 लोगों का आवेदन लेकर उन लोगों को लाभान्वित कराने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित विकास मित्रों को कहा कि समाज सुधार अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में आम आदमी की सहभागिता को लेकर अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।

समाज सुधार से संबंधित फोल्डर उपलब्ध कराया

बैठक के बाद सभी विकास मित्रों को 1-1 हजार समाज सुधार अभियान से संबंधित फोल्डर उपलब्ध कराया गया और निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने पंचायत अंतर्गत सभी घरों में फोल्डर वितरण करेंगे।साथ ही समाज सुधार अभियान से सम्वन्धित फोल्डर वितरण कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व जिला कल्याण अधिकारी को दिया गया।

Related Post