Thursday, April 03 2025

सदर अस्पताल मोतिहारी में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 23:29 PM बिहार

लोगों से की मास्क लगाने व सावधान रहने की अपील

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को सीएस डॉ अंजनी कुमार, एसीएमओ डॉ रंजीत राय व अन्य अधिकारियों के समक्ष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया मॉक ड्रिल के दौरान ही सीएस ने कोविड के नए वैरियंट के प्रति तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने बताया कि चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद भारत में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट देखने को मिल रहे हैं जिनसे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है



इसे देखते हुए आज सदर अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई



इस दौरान कोविड मरीज मिलने पर उसे कैसे अस्पताल लाना है, भर्ती किस प्रकार करना है, इलाज में क्या सावधानियां बरतनी है- ये दिखाया गया उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों के लिए बेड और वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन की सुविधाओं की जांची गई

कोविड के मामलों से निपटने के लिए हैं तैयार

सीएस ने बताया कि जिले में अगर कोरोना का केस बढ़ा तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं

Related Post