Thursday, November 21 2024

बच्चों के लिए आयोजित प्रदर्शनी में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आदित्य राष्ट्रीय स्तर पर रहा प्रथम

FIRSTLOOK BIHAR 22:54 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ,बिहार, पटना के सौजन्य से विभिन्न विषयों पर बच्चों के लिए ऑनलाइन 50 वी विज्ञान ,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 का आयोजन किया गया था। जिसके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों का चुनाव किया गया था। जिसमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति के विषय पर अपने प्रदर्शन के द्वारा मुजफ्फरपुर इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के वर्ग 9 वीं के छात्र आदित्य ने राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया हैl राज्य स्तर के लिए दो और बच्चे इस विद्यालय से नामांकित थे जिसमें पीयूष तिवारी 9वीं का छात्र था और दीपिका कुमारी आठवीं वर्ग की छात्रा थी । आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पुरुषोत्तम गोविंद एवं विद्यालय के प्रिंसिपल और सभी गुरुजनों को दिया। आदित्य ने बताया कि माता पिता के साथ-साथ शिक्षकों ने उन्हें बहुत प्रेरित किया और यथासंभव सहयोग दिया।

Related Post