Thursday, April 03 2025

टीबी मरीजों के परिजनों की जरूर हो टीबी की जांच : सिविल सर्जन 

FIRSTLOOK BIHAR 23:13 PM बिहार

प्रोग्रामेटिक मैनेजमेंट ऑफ लेटेन्ट टीबी ट्रीटमेंट विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम 

मुजफ्फरपुर : किसी के परिवार में टीबी हो तो उसके परिजनों को भी उसके एक्सपोजर की आशंका होती है ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि उनके परिवार के सदस्यों की भी टीबी की जांच निश्चित रूप से हो इसलिए प्रोग्रामेटिक मैनेजमेंट ऑफ लेटेन्ट टीबी ट्रीटमेंट विषय पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है



ये बातें वर्ल्ड विजन के तरफ से जीत प्रोजेक्ट पर एक निजी होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने कही



उन्होंने कहा कि टीबी के सक्रिय मरीज के परिजनों में अगर टीबी के लक्षण हों, तो उनकी तत्काल जांच करनी चाहिए और इसे एक  दिनचर्या की तरह बना लेना चाहिए इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ उपेन्द्र चौधरी ने कहा कि टीबी मरीज के परिवार वालों की निरंतर स्क्रीनिंग कराई जाती है इसमें यह जरूरी है कि पांच वर्ष से ऊपर के परिजनों की एक्स रे जांच भी हो

Related Post