मुजफ्फरपुर: 14 फरवरी को समाधान यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 बजे दिन को हेलिकॉप्टर से मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे शहर से सटे मुशहरी प्रखंड के शेरपुर पंचायत में 11 बजे दिन से 11: 40 बजे दिन तक योजनाओं की समीक्षा करेंगे इस दौरान लोगों से मुलाकात करेंगे और समस्याओं को सुनेंगे
इसके बाद समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेंगे
11 : 50 से 12 : 01 तक स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत निर्मित lccc भवन का उद्घाटन व भ्रमण करेंगे