Thursday, April 03 2025

जीविका के रोजगार मेले में अनपढ़ से लेकर तकनीकी डिग्री वाले युवाओं के लिए अवसर

FIRSTLOOK BIHAR 22:10 PM बिहार

मुुजफ्फरपुुर : राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बनी जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओ एवं युवतियों के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्जवल बना रही हैं जीविका द्वारा दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत कांटी प्रखंड के जीविका कार्यालय के पास बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया

मेले का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कांटी,जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार तथा वाई पी धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया इसमें 16 बिभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाये गए





सभा को संबोधित करते हुए BDO ने कहा कि जीविका के सहयोग से ग्रामीण रोजगार युवा एवं युवतियों को संगठन क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थान में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए डीडीयु-जीकेवाई एवं आरएसईटीआई से प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन किया गया है



इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है इस मेले में अनपढ़ से लेकर तकनीकी डिग्री वाले सभी युवाओं के लिए विशेष अवसर है

जीविका से जुड़ी महिलाओं की बदौलत कई घरों में जलते हैं चुल्हे : अनीशा

DPM अनीशा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जीविका के रोजगार मेला के माध्यम से हजारो ग्रामीणों को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोड़ा गया है

Related Post