मुजफ्फरपुर : होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा अब बिहार के लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली आदि जगहों के लिए रुख नहीं करना पड़ेगा गुरुवार को भूमिपूजन के साथ ही अत्याधुनिक भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है
वर्त्तमान में अस्पताल का अपना पर्याप्त भवन नहीं होने से कुछ कठिनाई तो होती है, किंतु यहां के ऑफिसर इंचार्ज डाॅ रविकांत सिंह और उनके चिकित्सकों की टीम की कर्मठता से यहां कैंसर का समुचित और व्यवस्थित इलाज जारी है इतना ही नहीं इस घातक बीमारी से बचाव को लेकर डाॅ रविकांत सिंह व उनकी टीम द्वारा गांव- गांव में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है
आज पूर्वाह्न 11:00 बजे होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के परिसर में विधिवत भूमिपूजन और निर्माण कार्य शुरू किया गया