Thursday, April 03 2025

एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट में वीप्रो कंपनी ने कार्यशाला का किया आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 17:17 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में इन्डस्ट्री एकेडेमिया इन्टरफेस के तहत वीप्रो कम्पनी द्वारा गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी जो बीसीए की पढ़ाई करते हैं उनको श्री अनुराग कृति ग्लोबल कैम्पस हायरिंग के द्वारा Work Integrated Learning Program के बारे में बताया गया उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया Online Assessment एवं Business Round के द्वारा होता है, साथ ही चयनित छात्र-छात्राओं को M. Tech Degree भारत के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से भी प्राप्त होता है





210 छात्र- छात्राओं ने ली जानकारी

आज के कार्यशाला में करीब 210 छात्र-छात्राओं ने वीप्रो लिमिटेड के चयन के बारे में जानकारी लिया



ज्ञातव्य है कि ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट वीप्रो लिमिटेड का Academic Partner विगत कई वर्षों से है नियोजन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इस तरह का कार्यशाला मैनेजमेन्ट के छात्र-छात्राओं का भी कराया जाएगा

Related Post