Thursday, April 03 2025

जदयू प्रदेश सचिव सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल

FIRSTLOOK BIHAR 18:03 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : रविवार को स्थानीय नई बाजार स्थित विद्या विवाह भवन के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में जदयू की प्रदेश सचिव राशी खत्री एवं जदयू महानगर महासचिव अनुभव मुकेश महता के नेतृत्व में महानगर जदयू के दर्जनों पदाधिकारी सहित सैंकड़ो की संख्या में जदयू की महिला कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुई

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद गीता देवी ने सभी का भाजपा का प्रतिक चिन्ह, अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व

गुरू बनने को अग्रसर : रंजन

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि भाजपा में सभी वर्ग और पार्टियों से आए नेताओं का सम्मान है



कहा कि गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और नौजवानाें के उत्थान को संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और उनके बड़े काम ने देश ही नही बल्कि दुनिया में यह साबित किया कि उनके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने को अग्रसर है



उन्होने कहा कि भाजपा की नीति, रीति और विचारों से प्रभावित समाज के हर वर्ग एवं अन्य दलों के नेता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए निरंतर पार्टी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने पार्टी से जुड़े जदयू के सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए कहा की इन सभी के आज भाजपा में शामिल होने से आने वाले समय में पार्टी और संगठन को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी

भाजपा गरीबों की हितैषी : राम सूरत

वहीं अपने संबोधन में पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने पार्टी से जुड़ने वाले सभी का आह्वान करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों की हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है

Related Post