मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में सदर थाने की पुलिस ने माधोपुर सुस्ता स्थित श्मशान में किये जा रहे शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया है आधी रात के बाद से सुबह तक शराब धंधेबाज गैस चूल्हा सुलगा कर श्मशान में भट्ठी पर देसी शराब बनाते थे
ग्रामीणों को लगता था कि कोई शव जला रहा है
ग्रामीणों को शक नहीं हो इसके लिए शराब धंधेबाज अर्थी पर कफन से ढंक कर गैस चूल्हा, सिलिंडर व अन्य निर्माण सामग्रियां लेकर पहुंचते थे
लगातार कई दिनों से यह खेल देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलने पर सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र मंगलवार को अहले सुबह पुलिस टीम के साथ सुस्ता श्मशान में छापेमारी की पुलिस को देख धंधेबाज सुलगती भट्ठी छोड़कर भाग निकले