मुजफ्फरपुर : महानगरों की तरह ही मुजफ्फरपुर शहरवासियों को रेड लाइट सिग्नल के नियमो का पालन करना होगा मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरा और रेड लाइट सिग्नल के नियम का पालन सोमवार को इमलीचट्टी चौराहे से शुरू कर दिया गया
रेड लाइट सिग्नल का उपयोग मुजफ्फरपुर के लोग अपने शहर में पहली बार करेंगे
मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा और रेड लाइट सिग्नल विधिवत स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड मुजफ्फरपुर के द्वारा शुरू किया गया गया है शहर के कलमबाग चौक, इमलीचट्टी चौक,मारीपुर चौक , अतरदह, पुरानी बाजार नाका चौक और जीरो माइल पर लगे रेड लाइट सिग्नल काम करना शुरू हो गयानगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि आज से शहर में लगे रेड लाइट सिग्नल काम करना शुरू कर दिया है