Thursday, April 03 2025

न्यूनतम जेई व शून्य मृत्यु दर सुनिश्चित करना सभी का संकल्प : अनीशा

FIRSTLOOK BIHAR 06:36 AM बिहार

मीनापुर ( मुजफ्फरपुर ) प्रखंड कार्यालय मीनापुर में मंगलवार को द्वितीय जेंडर फोरम की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत JE व AES के संबंध में चर्चा के साथ की गई कार्यक्रम में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा गांगुली के द्वारा बताया गया की मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन का संकल्प न्यूनतम JE/AES के मामले एवं शून्य मृत्यु दर हो ये हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना है



जिसके लिए सभी स्तर पर व्यापक जन जागरूकता आवश्यक है





समाज में व्यापक पैमाने पर जागरूकता जरूरी

उपस्थित सभी लोगों द्वारा मुजफरपुर जिले में घटते हुए लिंगानुपात के संदर्भ में चिंता व्यक्त करते हुए यह शपथ लिया गया की सभी लोग सामूहिक प्रयास से समाज में व्यापक पैमाने पर जनजागरूकत फैलाने का काम करेंगे, ताकि लिंग अनुपात में जो असंतुलन है हम उसे ठीक कर सकें साथ ही जो राष्ट्रीय औसत उससे भी ऊपर पहुंच सके

समाज में शिक्षा का स्तर उपर उठे

चर्चा के क्रम में CLF के माध्यम से सभी जीविका दीदियों एवं उनके परिवार के बच्चों/बच्चियों की शिक्षा के बारे में बातचीत के क्रम में बताया गया की सभी जीविका की दीदियों एवं उनके बच्चे NIOS, IGNOU एवं NOU जैसे अन्य शैक्षणिक संस्थान से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु प्रयास करेंगी इससे समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ सके

Related Post