जमुई : जमुई नगर परिषद अध्यक्ष मो. हलीम की अध्यक्षता में नप कार्यालय के सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर की सफाई , नाली की उड़ाही , पेयजल का प्रबंध , जलजमाव आदि हितकारी मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और वांछित निर्णय लिए गए.
विधायक श्रेयशी सिंह , नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार , वार्ड पार्षद राकेश कुमार , मो. फिरोज आलम , कंचन सिंह , अहिल्या देवी समेत अधिकांश वार्ड पार्षद एवं विभागीय अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. सभी ने अपना - अपना पक्ष रखने के साथ ठोस सुझाव दिए
कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रत्येक दिन सुबह सड़कों की सफाई के साथ कचरा उठाव सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया गया. नालियों की सफाई , कचरों का निष्पादन , पेयजल का प्रबंध आदि हितकारी विषयों पर बैठक में चर्चा की गई और यथोचित निर्णय लिए गए
उन्होंने 15 जून के पूर्व नाली उड़ाही का काम पूरा कर लिए जाने की बात कही