Thursday, April 03 2025

बोचहा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

FIRSTLOOK BIHAR 18:29 PM बिहार

बोचहा ( मुजफ्फरपुर ) : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बोचहां प्रखंड के उनसर हाई स्कूल परिसर में सोमवार को मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा का सांसद अजय निषाद, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, प्रवीण कुमार, गीता कुमारी, मंडल अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अभिनंदन को स्वीकार करते हुए धन्यवाद प्रकट किया





कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि हमारा कृषि बजट 2013-14 की अपेक्षा काफी बढ़ चुका है



जो दर्शाता है कि हम किसानों के समग्र विकास के लिए भी संकल्पित हैं सरकार का विजन और नीति बहुत ही स्पष्ट है उन्होंने कहा कि एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऊपर से 100 पैसा भेजता हूं तो जनता के पास 15 पैसा पहुंचता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री गरीबों को सौ पैसे भेजते हैं और पूरा सौ पैसा गरीबों के पास पहुंचता है

Related Post