Saturday, May 17 2025

दिशा की बैठक में कई अधिकारियों पर गाज

FIRSTLOOK BIHAR 16:31 PM बिहार

सीतामढ़ी : समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्थानीय सांसद ,सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के द्वारा समिति के अध्यक्ष व स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू एवं उपाध्यक्ष रमा देवी को पौधा देकर स्वागत किया गया वहीं उप विकास आयुक्त सुश्री डॉक्टर प्रीति के द्वारा रामचंद्र पूर्वे , उपसभापति बिहार विधान परिषद को पौधा देकर सम्मानित किया गया



जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त व जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को पौधा देकर स्वागत किया गया





स्थानीय सांसद -सह-अध्यक्ष दिशा ने कहा कि सभी से अनुरोध रहेगा कि जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं योजनाओ के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग करें उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, जिससे कि आम- आवाम लाभान्वित हो सके उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता एवं विहित गुणवत्ता / तय मानकों के आधार पर हो कार्य में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाए गए सवालों का अनुपालन प्रतिवेदन हर हाल में स समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए

डीएम ने दी तैयारियों की जानकारी

बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार दी गई जिलाधिकारी ने बताया कि संभावित बाढ़ को लेकर सभी तटबन्धों के सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्य किए गए हैं

Related Post