Thursday, April 03 2025

नीलाम पत्र वादों की सुनवाई में तेजी लाएं नहीं तो होगी कार्रवाई : डीएम

FIRSTLOOK BIHAR 16:39 PM बिहार

जमुई : जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने नीलाम पत्र वादों का तत्परता से निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है वे मंगलवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में इस विषय पर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने निर्देश दिया कि अंचल से लेकर जिला कार्यालयों तक इस बाबत विशेष अभियान चलाया जाए



डीएम ने इस दरम्यान नीलाम पत्र वादों के निस्तारण में प्रगति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए



कुल दायर वादों के विरूद्ध निष्पादित एवं लंबित प्रकरणों की संख्या तथा सन्निहित राशि की समीक्षा की गई

निष्पादन संतोषजनक नहीं, लायें तेजी

समीक्षा में पाया गया कि जितने वादों को निष्पादित किया गया है वह लंबित वादों की तुलना में बहुत कम है उन्होंने इसमें और तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी राजस्व की वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Related Post