अत्यधिक तनाव,समय पर नींद न आना, जल्द ही नींद खुल जाना भी है मानसिक रोग
मोतिहारी : जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है इसी के तहत मोतिहारी सदर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान की अध्यक्षता में टेली मानस, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम चलाकर स्वास्थ्य कर्मियों व आम लोगों को मानसिक रोग के लक्षण की जानकारी दी गईं मौके पर डॉ श्रवण पासवान ने बताया कि 40 एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को मानसिक रोग के लक्षणों को पहचानने की जानकारी डॉ नगमा ज़मीर व अन्य उपस्थित चिकित्सकों द्वारा दी गईं
मौके पर प्रभारी डॉ श्रवण पासवान, संध्या कुमारी आदि मौजूद थी
डॉ श्रवण पासवान और डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा ने भी संबोधित किया और मानसिक रोग से संबंधित जानकारी साझा की
मानसिक रोग के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत लें मनोचिकित्सक से सहायता
सदर अस्पताल की डॉ नगमा ज़मीर ने बताया कि मानसिक रोग के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत मनोचिकित्सक से सहायता लेनी चाहिए उन्होंने बताया कि समय पर इलाज करने से मानसिक रोग ठीक हो सकता है