सीतामढ़ी : जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा संभावित बाढ़ -आपदा के मद्देनजर विमर्श हॉल में जिला व प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों एवं तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की गई बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता एवं सभी अंचलाधिकारी तटबन्धों पर पैनी नजर रखेंगे तथा तटबन्धों की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार सघन पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें साथ ही सभी नदियों के जल स्तर पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी
संभावित बाढ़ की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को शीघ्र भेजा जाएगा