सीतामढ़ी : प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, लगमा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार के अध्यक्षता में टीबी जांच सह स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र से करीब 150 से अधिक लोगों का टीबी स्क्रीनिंग किया गया तथा 2 संदिग्ध मरीजों का सेंपल भी लिया गया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा, डुमरा, सीतामढ़ी में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जन जागरूकता फैलाना तथा लोगों को टीबी रोग से सम्बंधित जानकारी देना है
प्रणव कुमार ने बताया कि अपने क्षेत्र लगमा अंतर्गत सभी 17 वार्ड में एक दिवसीय कैम्प लगाकर इसी प्रकार से टीबी के खिलाफ उनका जंग जारी रहेगा
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार द्वारा आम लोगों को टीबी मुक्त लगमा पंचायत बनाने के लिए सहयोग देने के लिए शपथ लिया गया सबके सहयोग से ही अपने क्षेत्र को सबसे पहले टीबी मुक्त कराना ही सी एच ओ प्रणव कुमार का लक्ष्य है