Thursday, November 21 2024

बाल विवाह व बाल श्रम उन्मूलन को लेकर कार्यशाला का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 05:43 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : सवेरा स्वयंसेवी संगठन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में मुशहरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी शेखपुर में बाल विवाह व बाल यौन शोषण को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सरपंच ममता कुमारी कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अध्यक्षीय भाषण को संबोधित करते हुए सरपंच ममता कुमारी ने कहा कि बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, बाल श्रम रोकथाम में सभी को आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम चलाने को लेकर सवेरा स्वयंसेवी संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की सराहना की। इस कार्यशाला में ग्राम कचहरी के सभी पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया l सिंबोसिस यूनिवर्सिटी से आए हुए श्रेया व सवेरा के संस्थापक मोहन कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों का दायित्व बनता है कि ऐसे अभियान में सहयोग करें।

Related Post