मुजफ्फरपुर : यूजीसी द्वारा संचालित नेट 2023परीक्षा का परिणाम आज वेबसाईट के माध्यम से जारी किया गया। जिसमें प्रबंधन विषय में महाविद्यालय की एमबीए कोर्स की फाइनल ईयर की दो छात्राएं सुश्री कात्यायनी शंकर और सुश्री प्रियंका कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की। छात्रों के समेकित विकास के लिए महाविद्यालय प्रतिबद्ध यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के कुलसचिव डॉ कुमार शरतेंदू शेखर ने चयनित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जॉब मार्केट के जरूरतों के अनुकूल छात्रों के समेकित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि इसी वर्ष महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में नए मानदंडों के आधार पर बी प्लस प्लस ग्रेड हासिल हुआ है।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ श्याम आनंद झा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय की पठन-पाठन की गुणवत्ता और लाइब्रेरी की सुविधा छात्रों को उनकी लक्ष्य प्राप्त करने में और उनके व्यक्तिगत विकास के अनुरूप है। हमारे यहां की छात्राओं ने इसी वर्ष एआईसीटीई द्वारा संचालित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में भी एनआईआईटी पटना द्वारा कार्यक्रम के मानदंडों पर चयनित होकर तमिलनाडु में बेहतर प्रदर्शन किया है।इन उपलब्धियों के आधार पर महाविद्यालय को एशिया एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन ने इसी वर्ष मोस्ट प्रोमिसिंग मैनेजमेंट स्कूल इन बिहार के अवार्ड से सम्मानित किया है। महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ शंकर कुमार सिंह झा ने इस उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाइयां दी।