मुजफ्फरपुर : बिहार के प्रांतीय कार्यालय लोक शिक्षा समिति, मुजफ्फरपुर में विद्या भारती एवं शिशु विद्या मंदिर प्लस टू स्कूल के प्राचार्यो, प्रांतीय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण की आम बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक को भारतीय अभिलेखागार प्रमुख प्रदीप कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने डॉक्यूमेंटेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्यूमेंटेशन ज्ञान साझा करने को प्रोत्साहित करता है। यह संस्थान को यह समझने में सशक्त बनाता है कि प्रक्रियाएं कैसे काम करती है और तैयार परियोजनाएं आमतौर पर कैसी दिखती है। मौके पर प्रदेश सचिव मुकेश नंदन जी, रामलाल सिंह, डॉ सत्यनारायण गुप्ता, डॉ सुबोध कुमार, डॉ ललित किशोर, अजय गुप्ता, ललित कुमार राय, राजेश कुमार वर्मा, धरनी कांत पांडेय, आदि उपस्थित थे।