मुजफ्फरपुर : बीएसएनएल के नए प्रधान महाप्रबंधक देवानंद सहाय का मुजफ्फरपुर में स्वागत किया गया माड़ीपुर स्थित एक होटल में समारोह आयोजित कर नये प्रधान महाप्रबंधक का स्वागत व पूर्व महाप्रबंधक के. एम. श्रीवास्तव का विदाई किया गया इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक देवानंद सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि सीमित संसाधनों के साथ ही जब केरल में बीएसएनएल पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है तो फिर मुजफ्फरपुर में क्यों नहीं
उनके इस संदेश से सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों में उत्साह का संचार होना लाजमी है
यह भी सत्य है कि भारी संख्या में वीआरएस के बाद बीएसएनएल में अब एक नई युवाओं की टीम बची हुई है जिसका समुचित उपयोग बीएसएनएल प्रबंधन को करना चाहिए संचार विभाग किसी भी देश के सुरक्षा की रीढ़ होती है, जिसका समुचित देखभाल भारत सरकार का दायित्व है