Thursday, April 03 2025

रेड रिबन योजना के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

FIRSTLOOK BIHAR 16:54 PM बिहार

सीतामढ़ी : आरएसएस महिला महाविद्यालय, सीतामढ़ी में रेड रिबन क्लब के बैनर तले चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन नुक्कड़ यनाटक-आयोजन के साथ सोमवार को किया गया इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं के पाँच समूह ने नुक्कड़ नाटकों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी नाटक देखकर दर्शक बच्चों की प्रतिभावान एक महत्वपूर्ण भाग हठकी सराहना करते रहें



इन नाटकों के द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया



नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले समूहों में, पल्लवी प्रिया के नेतृत्व वाला समूह एवं रिमझिम के नेतृत्व वाला समूह विजेता के रूप में चयनित किया गया विजेता छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

ऐसे गतिविधियों से अन्य कौशलों का होता है विकास

आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) तरुणेश्वर कुमार ने की

Related Post