Thursday, November 21 2024

निर्वाचन सूची को लेकर सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

FIRSTLOOK BIHAR 18:12 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर विधायकों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात प्रारूप सूची को लेकर सभी के साथ विचार-विमर्श हेतु यह बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध करा दिया गया।अगर इस प्रारूप सूची पर कोई दावा आपत्ति या सुझाव उनके द्वारा निर्धारित अवधि 19 अगस्त तक दिया गया तो उनके दावा आपत्ति को संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा जांच किया जाएगा । जांचोपरांत मतदान केंद्र का प्रस्ताव चुनाव आयोग के अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।

19 अगस्त तक दावा आपत्ति जमा कर दें

सभी प्रतिनिधि से अनुरोध किया गया है कि दावा आपत्ति निश्चित रूप से 19 अगस्त तक कार्यालय अवधि में जमा कर दें। वहीं 19 अगस्त के बाद उनका कोई भी आवेदन दावा आपत्ती से संबंधित स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बैठक में विधानसभा सदस्य रीगा, मोतीलाल प्रसाद, विधानसभा सदस्य परिहार, गायत्री देवी, पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post