Thursday, November 21 2024

रामेश्वर महाविद्यालय में हिंदी विभाग के नये कक्ष का हुआ उद्घाटन

FIRSTLOOK BIHAR 18:21 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्थित रामेश्वर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के नए कक्ष का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह के द्वारा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशा कुमारी की उपस्तिथि में किया गया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ उपेन्द्र प्रसाद डॉ अभिनय कुमार भी उपस्थित थे। प्राचार्य प्रो सिंह ने कहा कि महाविद्यालय लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है इसे छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से और अधिक ऊंचाई पर ले जाना हैं । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक पठन पाठन की सुविधा मिले। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। सके पूर्व राजनीति विज्ञान और इतिहास विभाग के नए कक्ष का उद्घाटन किया जा चुका है ।बाकी विभागो को भी शीघ्र ही नया कक्ष आवंटित किया जाएगा ।इस अवसर पर प्रो उमेश प्रसाद सिंह प्रो व्यसनंदन शास्त्री प्रो रजनी रंजन डॉ शारदानंद सहनी डॉ धीरज कुमार डॉ महजबीन प्रवीण डॉ साकेत कुमार डॉ अनुपम डॉ उमेश शुक्ला डॉ सुमित्रा कुमारी डॉ महेश कुमार सिंह डॉ अविनाश कुमार झा डॉ अविनाश कुमार सिंह डॉ राजबली राज डॉ मीरा कुमारी डॉ स्मृति चौधरी डॉ संगीता कुमारी भीं उपस्थित रहेडप्रो सिंह ने महाविद्यालय पत्रिका वाणी के शीघ्र प्रकाशन की समीक्षा भीं की साथ ही रामेश्वर महाविद्यालय में प्रस्तावित 3 दिवसीय 45 वे दर्शन परिषद की तैयारी की समीक्षा भी की गई इस आयोजन को इतिहासिक बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन भी किया गया | प्राचार्य प्रो. सिंह ने कहाँ कि दर्शन परिषद में देश विदेश के विद्वान और प्रतिभागी भाग लेंगें | दर्शन परिषद के मुख्य संरक्षक माननीय कुलपति, संरक्षक प्रतिकूलपति, आयोजन सचिव प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह और समन्वयक प्रो. रजनी रंजन है |

Related Post