Thursday, April 03 2025

हर महीने छात्रों की 75% उपस्थिति सुनिश्चित करें : प्रो संगम

FIRSTLOOK BIHAR 17:51 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के भौतिकी के प्राध्यापक प्रो संगम कुमार ने एमजेके कॉलेज बेतिया का निरीक्षण किया छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया शिक्षकों को निर्देशित किया कि हर हाल में 75% उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए



इसके लिए अच्छे ढंग से अध्यापन कार्य होने चाहिए



उन्होंने कला, विज्ञान और वोकेशनल संकाय के सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षा के संचालन का अवलोकन किया लाइब्रेरी, लैब, सेमिनार हॉल, कंप्यूटर लैब, कार्यालय में कैश बुक, और आधारभूत सुविधाओं सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल किया

अतिथि प्राध्यापक अच्छे तरीके से कर रहे हैं वर्ग संचालन

अतिथि प्राध्यापकों की संख्या का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा लिए जा रहे हैं वर्ग का भी जायजा लिया

Related Post