Thursday, April 03 2025

बीपी इंद्रप्रस्थ स्कूल के बच्चों ने देखा चंद्रयान का सफल लैंडिंग

FIRSTLOOK BIHAR 17:41 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रविंदर कौर मोदी ने संध्या 5.27 से चंद्रयान 3 का सफलतापूर्वक चांद की सर जमीन पर लैंडिंग को संपूर्ण लाइव टेलीकास्ट बड़े पर्दे पर सभी बच्चों को देखने के लिए विद्यालय के प्रांगण में आमंत्रित किया था इस मौसम में भी काफी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को देखने के लिए विद्यालय प्रांगण में भी उपस्थित हुए बच्चों को अविस्मरणीय दृश्य दिखाने की समुचित व्यवस्था विद्यालय के ऑडिटोरियम में की गई थी



,साथ ही उन्होंने उन बच्चों के लिए जो विद्यालय में नहीं आ सके, विद्यालय के ओर से उन्हें लिंक शेयर किया



जिस पर यह महत्वपूर्ण घटना का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था श्रीमती मोदी ने अपने सभी बच्चों से और उनके अभिभावकों से यह अनुरोध किया कि वह इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षण को जरूर देखें यह हर भारतवासी के लिए एक बहुत ही गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण है

Related Post