Sunday, April 06 2025

शिक्षक समाज के शिल्पकार: ओमप्रकाश राय

FIRSTLOOK BIHAR 16:47 PM बिहार

मुजफ्फरपुर लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को अलग-अलग विभागों में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन, समर्थन और अपने जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस मनाया इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश राय ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार हैं, जो उन्नत समाज का निर्माण करते हैं



उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है



शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहना ही शिक्षक का मुख्य ध्येय होना चाहिए प्रोफेसर राय ने कहा कि सही मायने में गुणवत्ता शिक्षक छात्र ही के लिए सुनिश्चित करते हैं अगर छात्र विषय पढ़कर वर्ग में आएंगे तो शिक्षकों को भी तैयारी करके वर्ग में आना होगा और इस तरह हमसे उचित शैक्षणिक माहौल का निर्माण हो सकेगा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच बढ़ रही दूरी ही उच्च शिक्षा में गुणात्मकता की मुख्य बाधा बन रही है उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्र अपनी भूमिका और जिम्मेदारियां का जब समुचित अनुपालन का प्रण लेंगे यही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी शिक्षक दिवस समारोह की शुरुआत बीसीए, लाइब्रेरी साइंस सहित अन्य विभागों में प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश राय एवं विभाग के शिक्षकों द्वारा केक काटकर हुई एनसीसी द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर ओम प्रकाश राय ने उनसे पढ़ाई पर भी ध्यान देने और उच्च स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने की सलाह दी

Related Post