Tuesday, January 28 2025

परिवार नियोजन पखवाड़ा के प्रति जागरूकता को लेकर सदर अस्पताल से सारथी रथ रवाना

FIRSTLOOK BIHAR 14:29 PM बिहार

मोतिहारी : परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखंडों के लिए जिला सदर अस्पताल से सारथी रथ रवाना किया गया है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस एन सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन व डीसीएम नंदन झा ने संयुक्त रूप से सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल से रवाना किया। मौके पर डीएस डॉ एस एन सिंह ने कहा कि सारथी रथ सभी 27 प्रखंडों के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योग्य दंपत्तियों तक परिवार नियोजन के स्थायी व स्थायी साधनों की जानकारी देने के साथ ही परिवार नियोजन कराने को लेकर प्रेरित करेगा।डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन व डीसीएम नंदन झा ने बताया कि सारथी रथ रूट प्लान के अनुसार क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। प्रत्येक रथ के साथ एक आशा कार्यकर्ता भी रहेंगी जो वहां भी इच्छुक लाभार्थी को परिवार नियोजन से जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि समुदाय स्तर पर आमजन को परिवार नियोजन के लिए उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी, सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटे परिवार के लाभ के बारे में आमजन से चर्चा कर माँ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने हेतु परामर्श देंगी।

जनप्रतिनिधि भी करेंगे लोगों को जागरूक

डीसीएम नंदन झा ने कहा कि पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवा जैसे कॉपर टी, गर्भनिरोधक सुई, बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा प्रदान करने को विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सांसद, विधायक,पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी निकाय, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसाइटी के सदस्य भी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी भी एक सरल प्रक्रिया है, जिसमें बिना चीरा, बिना टांका पुरुष की नसबंदी की जाती है। वहीं नसबंदी कराने वाले पुरुषों को सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति प्रोत्साहन के रूप में 3 हजार रुपये व प्रेरक को 400 रुपये दिए जाते हैं। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एस एन सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा,अस्पताल प्रबंधक,पीएसआई प्रतिनिधि अमित कुमार, एफआरएचएस के रुपेश कुमार,रोहित राज व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Related Post