Thursday, April 03 2025

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को किया सम्मानित

FIRSTLOOK BIHAR 13:06 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मिठनपुरा सर सीपी. एन. कालोनी स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों का सम्मान किया गया जिसमें शहर के कई संस्थानों ने सम्मानित किया केेक काटकर उनकी खुशियों में शामिल हुए



वृद्धाश्रम में रह रहे रूपक श्रीवासन, जानकी दास,समरनाथ जाना, श्यामल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवीण, उभार पात्रो, अखिलेश कुमार, वीणा देवी, गीता देवी, राधा देवी, अनिता देवी, रामपरी कुंवर को सम्मानित करते हुए डाॅ अरूण शाह ने कहा कि इनकी सेवा ही बद्ध सेवा है



इस अवसर पर एचएल गुप्ता ने कहा कि मुझे इन लोगों के दुःख-दर्द में शामिल होने से अच्छा लगता है डॉ. सचिदानन्द सिन्हा विचार मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार रौशन ने कहा कि समाज में जागरूकता चलाने की जरूरत है ताकि हम लोगों को वृद्धाश्रम में आने की जरूरत न पड़ेसमाजसेवी भारत भूषण अग्रवाल, बन्दना विजयलक्ष्मी डा. मृदुला, मंजू सिंह, सुमिता प्रकाश, कलवार माहिला मंच की जुली चौधरी आदि इस अवसर पर मौजूद रही

Related Post