Thursday, November 21 2024

गांधी जयंती पर आयोजित ग्रामसभा में किया गया विकास योजनाओं का चयन

FIRSTLOOK BIHAR 18:22 PM बिहार

( मीनापुर ) मुजफ्फरपुर : सबकी योजना सबके विकास के तहत मकसुदपुर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में जनहित से जुड़े योजनाएं को चयन किया गया। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित इस विशेष ग्राम सभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार सबकी योजना, सबके विकास अंतर्गत जीपीडी के तहत वर्ष 2024-25 के लिए मुखिया बरूण कुमार उर्फ बरूण सरकार के अध्यक्षता में कई निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई।

लिए जायेंगें जनहित में शामिल सभी योजना

ग्राम सभा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए। अपने गांव स्तर से जनहित में लाई गई विभिन्न योजनाएं जैसे मनरेगा एवं 15वीं वित्त, स्वास्थ्य, पशुपालन, स्वच्छता के प्रति लाेगों को जागरूक करने, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, पंचायत में कुटीर उद्योग की व्यवस्था, बच्चों के लिए चिल्ड्रेंन पार्क, जिम सहित सभी विभागों से योजनाएं वार्षिक प्लान पर चर्चा किया गया। मुखिया बरूण सरकार ने बताया कि ग्राम सभा में सभी गांव से वैसे योजनाओं को लिया जाएगा जो जनहित में योजनाएं शामिल हैं। ग्राम सभा में लिए जाने वाले सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ क्षेत्र के सभी गांवों में विकास किया जाएगा। मौके पर उपमुखिया संजीव कुमार राम, वार्ड सदस्य सीताशरण राय, मो. वाजिद, मो. कमरे आलम, रामपुकार राम, विस्भर ठाकुर, निर्मला देवी, सुनीता देवी, रूबी देवी समेत कार्यपालक सहायक निपेन्द्र कुमार कनौजिया, पीआरएस प्रवीर गौरव, कृषि समन्वयक धीरेन्द्र कुमार, कृषि सलाहकार ब्रजमोहन राय, अन्नु झा, भोला राम, जीविका लेखापाल सरोज कुमार, अशोक राय, धमेंद्र रजक, शारदा नंद झा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post