Thursday, April 03 2025

जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि किया माल्यार्पण

FIRSTLOOK BIHAR 13:15 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि पर जयप्रकाश प्रभावती मुसहरी प्रवास से स्वर्ण जयंती संवाद पदयात्रा ग्यारहवे व अंतिम दिन टरमा से चली बखरी, चंदन बखरी, चकहबीबुल्ला, उदन झपहां, झपहां होते हुए जमालावाद राम-लखन जीवन ग्राम आश्रम पहुंची जहां जयप्रकाश नारायण के प्रवास में इस्तेमाल किया जाने वाले कमरे में जेपी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया





यात्रा के क्रम में इप्टा की टीम जो ढाई आखर प्रेम का यात्रा बिहार में शुरू किया उसका संगम जमालावाद आश्रम में हुआ



यहां इप्टा के साथियों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधीजन परमहंस प्रसाद सिंह ने की, संचालन मुजफ्फरपुर विकास मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की आगत आंगतुकों का स्वागत क्रांति कुमार ने की

Related Post