पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर दो नवम्बर को गांधी मैदान, पटना में आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली में जदयू नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे रैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करने की अपनी सहमति दे दी है
भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर आमंत्रण दिये, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है
इस मौके पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाकपा विधायक रामरतन सिंह, विधायक सूर्यकान्त पासवान और विधान पार्षद प्रोफेसर संजय कुमार सिंह मौजूद थे रैली में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल होंगे उन्होंने भी अपनी सहमति दे दी है