मुजफ्फरपुर : राय ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूट के अन्तर्गत संचालित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल एवं राय कालेज ऑफ एजुकेशन के B.Ed , D.EL.Ed संयुक्त तत्वावधान में संस्थान परीसर में दीपावली मेला का आयोजन किया गया मेला का सुभारम्भ राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ.(प्रो.) तारण राय, संस्थान के निदेशक डॉ मोनालिसा आगन्तु ,डॉ. प्रकाश कुमार सिंह ,डॉ. विनीत कुमार एवं प्रो० विभा कुमारी, नरेन्द्र कुमार एवं अन्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर डॉ. (प्रो) तारण राय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियाँ आयोजित करना आवश्यक है
डॉ० तारण राय ने कहा कि इस तरह के मेला से बच्चों मे आत्मविश्वास के साथ - साथ व्यवसाय के क्षेत्र में भी स्वाबलम्बन की भावना जागृत होती है