मुजफ्फरपुर : आई सी सी एस पी एल एवं नव जागृति के सौजन्य से मुजफ्फरपुर में संचालित डब्लू एन सी बी परियोजना के तहत ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा देने और सशक्त करने के लिए जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल माधव पैलेस मुजफ्फरपुर मे किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजन वालन, महानिदेशक जिला उद्योग केंद्र धर्मेन्द्र कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी कुमार कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की के प्रधान मोती लाल मीणा , मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आई सी सी एस पी एल के राज्य प्रबंधक डॉ बसंत कुमार के स्वागत सम्बोधन के साथ ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा देने और सशक्त करने के लिए पावर प्वाईंट से विभिन्न प्रकार के राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दिया गया, ताकि ग्रामीण उद्यमियों को अत्यधिक लाभ मिल सके।
अपने संबोधन के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा कृषकों के उन्नयन के लिए चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया, साथ ही उन्होंने कृषि विभाग द्वारा उद्यमियों के उन्नयन के लिए चलाए जा रहे योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों को योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक ने उद्योग विभाग द्वारा छोटे एवं मझले उद्यमियों के प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आईसीसीएसपीएल द्वारा किए प्रयासों की सराहना की।