मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में बालिका उत्पीड़न एवं बचाव के संदर्भ में रामदयालु सिंह महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर (डॉ.) तुलिका सिंह के द्वारा विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। डॉ. सिंह ने सभी छात्राओं से सभी प्रकार के उत्पीडन के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत वार्ता करते हुए इसकी प्रभाविता पर संयम रखते हुए बचाव के विभिन्न पहलुओं को बताया। समस्याओं को साझा करते हुए व्यावहारिक समाजिक स्वरूप के उपयुक्त विधा को भी समझाया। मुख्य रूप से साइबर क्राइम का उपयोग एवं दुरूपयोग से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा बनाये गये विधिक स्वरूप को विस्तृत रूप से समझाया। महाविद्यालय के छात्राओं के जीवन में आने वाले व्यक्तिगत तनाव जो सामाजिक स्वरूप में कठिनाइयों को जन्म देती है उसकी संभावना कम करने एवं संयम से इन सभी समस्याओं का निदान प्राप्त करने को लेकर जानकारी दी।
इस विशेष वार्ता में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष कुमार, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम आनन्द झा, कुलसचिव डॉ. कुमार शरतेन्दु शेखर के दार्शनिक विचारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।