Tuesday, January 28 2025

एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट में स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 12:53 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में 16 एवं 17 दिसम्बर को स्वास्थ्य जाँच एवं कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रयोगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में संस्थागत मूल्य एवं विस्तार समिति के तत्वावधान में जय प्रभा मेदान्ता अस्पताल, पटना के डॉ. विनय के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्य एवं कर्मचारियों का प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण किया गया। जिसमें मधुमेह, उच्च रक्त चाप एवं ई.सी.जी. का जाँच किया गया। कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) विशेषज्ञ डॉ अभिमन्यु कुमार के मार्गदर्शन में 17 दिसम्बर, को सीपीआर कार्यशाला के आयोजन में सभी सहभागियों को सीपीआर देने के लिए व्यक्तिगत अभ्यास कराया गया । इस प्रयोगिक स्वरूप में सभी आवश्यक विधि का विवरण देते हुए सभी लोगों ने इस प्रयोगशाला में भाग लिया एवं आवश्यक सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सफलतापूर्वक अभ्यास किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कुमार शरतेन्दु शेखर, डॉ. श्याम आनन्द झा, सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पूर्ण मनोयोग से भागीदारी की।

संस्थान की ओर से मेदान्ता अस्पताल, पटना के डॉ. विनय, डॉ. अभिमन्यू एवं एस.डी.आर.एफ. टीम के एस.आई. लाल बहादुर पासवान एवं सिपाही दीपक को धन्यवाद दिया गया।

Related Post