मुजफ्फरपुर : टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के निदेशक प्रोफेसर डॉ सुदीप गुप्ता गुरुवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर का दौरा किया और यहां के रहे कार्यों की जानकारी ली
टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ सुदीप गुप्ता 3 दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे और आज मुजफ्फरपुर पहुंचे
यह पूरे उत्तर बिहार में पहला मशीन है जो सिंगल डोनर प्लेटलेट्स पर काम करेगा
इससे कैंसर मरीजों और डेंगू मरीजों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है इस मशीन से 6 यूनिट प्लेटलेट्स का काम एक यूनिट से हो जाएगा अभी सेपरेटर मशीन से जो प्लेटलेट्स निकाला जाता है उसे 5000 अकाउंट प्लेटलेट्स बढ़ता है पर अब एफरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालने पर एक यूनिट से 30000 से 50000 तक प्लेटलेट्स बढ़ जाता है हर व्यक्ति साल में 24 बार एफरेसिस प्लेटलेट्स दान कर सकते है
तत्पश्चात आज होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के सभी चिकित्सकों और कर्मियों को एसकेएमसीएच ऑडिटोरियम में सम्बोधित किया इस सत्र में सबका स्वागत डॉ तूलिका गुप्ता (उप अधीक्षक एचबीसीएचआरसी, मुजफ्फरपुर) ने किया और मंच का संचालन डॉ रविकांत सिंह ( प्रभारी, एचबीसीएचआरसी मुजफ्फरपुर) ने किया
इस मौके पर टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉ प्रभास कुमार ( विभागाध्यक्ष, मेडिकल ऑनकोलॉजी) ने कहा कि यह संस्थान ऐसे लोगों को आकर्षित कर रही है जो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं