Thursday, April 03 2025

हीलिंग फील्ड्स फाउंडेशन की ओर से डिजास्टर प्रिपेरेडनेस डिसेमिनेशन जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 16:17 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : हीलिंग फील्ड्स फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को डिजास्टर प्रिपेरेडनेस डिसेमिनेशन जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल शिमना इंटरनेशनल, मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार (एडीएम डिजास्टर), नवीन कुमार (जिला पंचायतीराज राज पदाधिकारी), अनीसा गांगुली डीपीएम जीविका एवम अरुण कुमार (BIAG), की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इसके अतिरिक्त (मुसहरी एवं कुढ़नी) ब्लॉक के पदाधिकारी CDPOs, स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल पदाधिकारी, बीसीएम एवम अन्य स्वयं सेवी संस्था PCI, पीरामल टीम से उपस्थित रहे |

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन पर किए गए कार्य एवम रणनीतियों पर चर्चा किया गया





Related Post