Thursday, April 03 2025

बिहार भू-मापक संघ की बैठक में प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन

FIRSTLOOK BIHAR 05:56 AM बिहार

प्रदेश अध्यक्ष बने उपेंद्र सिंहा, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रामबाबू राय,सीतामढ़ी अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह

मुजफ्फरपुर : भू- मापकों की प्रदेश स्तरीय बैठक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित सहबाजपुर सढढलेम गांव में आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न जिलों से आये भू-मापकों ( अमीन ) ने अपनी समस्याओं पर प्रकाश डाला. बैठक में निर्णय लिया गया कि भू- मापकों का प्रदेश व जिला स्तरीय संगठन का गठन किया जाए. जिसमें प्रदेश संयोजक शंभू कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह एवं अध्यक्ष के पद पर उपेंद्र सिंहा का सर्वसम्मति से चयन किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर ललन कुमार, महासचिव मों नूर आलम,कोषाध्यक्ष अमरपुर रा औतार प्रसाद,सचिव रविरंजन कुमार,कार्यकारिणी सदस्य मो समीम, अरूण कुमार,अब्दुल सत्तार खां का चयन किया गया

मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष के पद पर रामबाबू राय सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष पद पर दिनेश राय एवं प्रधुम्न सिंह, सचिव उमाशंकर प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,संयोजक रामजनम शर्मा व राजेंद्र साह बनाए गए





वहीं सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष पर सत्येंद्र नारायण सिंह सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए



उपाध्यक्ष पद पर तारकेश्वर पाठक,सचिव कर्मवीर कुमार कवि,संयोजक पंकज कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से विजय कुमार साह चुने गये

Related Post