मुजफ्फरपुर : सद्भावना मंच द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन माड़ीपुर स्थित होटल फाइव स्टार इन में किया गया। जिसमें समाज के सभी धर्म , संप्रदाय के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवि, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भावना में विश्वास रखने वाले लोगों ने अच्छी संख्या में शिरकत किया । सामाजिक और धार्मिक समरसता को संबल प्रदान करने एवं आपस में भाईचारा के संदेश को प्रसारित करने और बंधुत्व के भाव को जगाए रखने के उद्देश से इस दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया । इफ्तार शुरू होने से पहले सद्भावना मंच के सचिव डा महमुदुल हसन ने सद्भावना मंच गठन के उद्देश एवं मंच संदेश को आम जन तक ले जाने के प्रतिबद्धता की बात कही । संयुक्त सचिव मोहम्मद इश्तेयक ने सद्भावना मंच को जन जन तक जिला के ग्रामीण एवं पंचायत स्तर तक पहुंचाने व इसके मिशन को आज के बिगरते राजनीतिक सामाजिक माहौल को पाटने और इसके खतरनाक चुनौतियों से निपटने के लिए सद्भावना मंच को गतिशील करने की कार्योजना पर जोड़ दिया । प्रो अरुण कुमार ने कहा कि भारत के हिंदू व मुसलमानो का डीएनए एक है और सैंकड़ों वर्षों के सामाजिक समरसता को कोई ताकत बिगाड़ नहीं सकता । वक्ताओं में वीरेंद्र राय ने कहा के हम जन्मजात यही के मिट्टी के वासी है ,धार्मिक सहिष्णुता हमारा धरोहर है । हरेंद्र कुमार चौधरी ,प्रो अवधेश , उप सचिव उमाशंकर सहनी, शाहिद कमाल, राकेश साहू ,शब्बीर अंसारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं इस दावत ए इफ्तार में मौजूद जिला के सभी क्षेत्रों एवं सामाजिक ,राजनीतिक सरोकार के गणमान्यों में मनुवार आजम, आसिफ इकबाल, शाहिद इकबाल मुन्ना, जफीर फरियादी, सरफराज आलम, हमीद हुसैन, चंदेश्वर राम,आफताब आलम, नदीम खान,मकबूल अहमद, डा सैफ सुभानी, डा राजी अहमद, सैयद अहमद ,हेम नारायण विश्वकर्मा , कैसर आलम, तारिक जमाल,एहराज अहमद , वंदना ,सोनू साकार, पंकज सिंह ,अरुण झा, मोहम्मद रफी,आकाश कुमार ,रियाज अतीश ,संजर आलम, राजू पटेल, सुरेश कुमार गुप्ता आदि सेकड़ों लोगों ने शिरकत किया। हस्साम तारिक ने कार्यक्रम का संचालन किया । इफ्तार के बाद अपने धन्यवाद भाषण में सद्भावना मंच के संरक्षक प्रो अबूजर कमालुद्दीन ने रमजान की फजीलत , मानव जीवन में इसका उद्देश्य और मानव के अध्यात्मिक विकास में माह ए रमजान की भूमिका और मानव कल्याण को समर्पित इस पवित्र महीने की गरिमा और महत्व पर प्रकाश डाला।