Thursday, April 03 2025

क्या डाॅ राजभूषण बन पायेंगे मुकेश सहनी का विकल्प!

FIRSTLOOK BIHAR 00:00 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर से जीत दर्ज करने वाले राज भूषण चौधरी को केंद्र में राज्य मंत्री बनाया गया है खास बात यह है कि चौधरी ने पहली बार चुनाव में जीत दर्ज की है इतना ही नहीं वह मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं





वीआइपी छोड़कर थामा था भाजपा का हाथ, बन गए मंत्री

राज भूषण चौधरी 2022 में वीआइपी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था



पांच साल पहले राजनीति के मैदान में उतरने का डा. राज भूषण चौधरी का अनुभव अच्छा नहीं रहा पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में वे वीआइपी से उम्मीदवार बने और चार लाख नौ हजार के बड़े अंतर से भाजपा के अजय निषाद से हार गए

हार से हिम्मत नहीं हारी और राजनीति की दिशा को बदला

Related Post