मुजफ्फरपुर : बिहार विश्यविद्यालय की पूर्व CCDC एवं PG PHYSICS की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) तारण राय एवं 5 वर्षो से बिहार विश्यविद्यालय की CCDC रहीं PHYSICS डिपार्टमेंट की प्रोफेसर (डॉ.) अमिता शर्मा ने बिहार विश्वविद्यालय के नव नियुक्त बिहार कुलसचिव और PATNA WOMEN S कॉलेज की विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर (डॉ.) अपराजिता कृष्णा को बूके और शाल देकर सम्मानित किया। डाॅ तारण राय व डाॅ अमिता शर्मा ने कहा कहा की नव पदस्थापित कुलसचिव डाॅ अपराजिता कृष्णा मातृ शक्ति के रूप में पूरे विश्वविद्यालय परिवार को न्यायसंगत एवं मातृवत स्नेह देंगी |